Pages

Pages

relation between radha and krishna

Radhe Radhe all,
This post is in Hindi language.
i have explained this in english in my other post.

ललिता गोपी ने श्री राधिका जी से पूछा - आपका और श्री कृष्ण का क्या नाता है?
राधा जी ने कहा - ललिता, तूने जो मानना हो मान ले ।

ललिता जी ने कहा समझ गयी - आप श्री कृष्ण की प्रियतमा है और वो आपके प्रियतम है ।
राधा जी ने कहा-
तू कुछ नहीं समझी ।
हम दोनों में प्रियतमा और प्रियतम का भेद है ही नहीं ।
बस मिलन की तीव्र जिज्ञासा-अभिलाषा पैदा होती है, जो हम दोनों को पीस कर एक बना देती है ।
ये प्रेम की प्रगाड़ता(गहराई) है जो राधा को कृष्ण बना देती है और कृष्ण को राधा बना देती है ।
इसलिए यहाँ नित्य संयोग भी है और सदा वियोग भी है ।

"सदा वियोगिनी, श्री राधा, नित्य संयोगिनी श्री राधा , अदभुत योगिनी श्री राधा
जय राधा बोलो श्री राधा, जय राधा बोलो श्री राधा"





radha krishna ek hai

No comments:

Post a Comment